Watch: पाकिस्‍तान में 5 साल के बच्‍चे ने चलाई SUV, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में एक 5 साल के बच्‍चे के एसयूवी गाड़ी चलाने से बवाल मच गया है। इस पाकिस्‍तानी बच्‍चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। अब पाकिस्‍तान की पुलिस बच्‍चे के माता-पिता की तलाश कर रही है। यह वीडियो बताया जा रहा है कि मुल्‍तान शहर का है जो पाकिस्‍तान का सातवां सबसे बड़ा शहर है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्‍चा काले रंग की टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी चला रहा है। दुनिया न्‍यूज के मुताबिक यह पाकस्‍तानी बच्‍चा करीब 5 साल का है। इस बच्‍चे का वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्‍चा ब्रेक और गेयर तक पहुंचने के लिए खड़े होकर शहर के बेहद व्‍यस्‍त बोसान रोड पर गाड़ी चला रहा है। उसके साथ एसयूवी गाड़ी में कोई भी वयस्‍क मौजूद नहीं है। आश्‍चर्य की बात यह रही कि बच्‍चे को किसी भी चेक प्‍वाइंट पर नहीं रोका गया। बच्‍चे के पैरंट्स की तलाश की जा रही इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ऐक्‍शन में आई है और बच्‍चे के पैरंट्स की तलाश की जा रही है। उधर, वीडियो देखने के बाद लोग बहुत खफा हैं। इसके साथ ही बेहद कम उम्र में बच्‍चों के गाड़ी चलाने को लेकर चिंता बढ़ गई है। बड़ी संख्‍या में लोगों ने कॉमेंट करके बच्‍चे के पैरंट्स की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा क‍ि पैरंट्स की गलती की वजह से कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। एक यूजर ने लिखा, 'यह वास्‍तव में पागलपन है, यह वास्‍तव में गैरजिम्‍मेदाराना होने से बढ़कर है। परिवार को आसपास के लोगों को छोड़‍िए, अपने बच्‍चे तक की फिक्र नहीं है।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'यह देखकर मेरा मन विचल‍ित हो गया।' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्‍चे के पैरंट्स की तलाश के लिए निर्देश दिए गए हैं।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3ch8fo2

Post a Comment

0 Comments