पाकिस्‍तान सुप्रीम कोर्ट का आदेश, डेनियल पर्ल के हत्‍यारे आतंकी उमर सईद को करें रिहा

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्‍यारे पाकिस्‍तानी आतंकी अहमद उमर शेख को रिहा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सिंध सरकार की याचिका को खारिज कर दिया। अपने बयान में उमर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उसने डेनियल पर्ल की हत्‍या में 'बहुत कम' भूमिका निभाई थी। इससे पहले सिंध हाई कोर्ट ने डेनियल पर्ल के हत्‍यारे अहमद उमर शेख, फहाद नसीम, सईद सलमान साकिब और शेख मोहम्मद आदिल को रिहा करने का आदेश दिया था। वॉल स्‍ट्रीट जनरल के पत्रकार डेनियल पर्ल हत्‍याकांड की सुनवाई करते हुए सिंध हाई कोर्ट ने कहा कि चारों आतंकवादियों को जेल में रखना गैरकानूनी है। इसके बाद सिंध सरकार ने अमेरिकी दबावों में सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। उमर शेख वही हत्‍यारा है जिसे भारत ने वर्ष 1999 में कंधार में एयर इंडिया के विमान को छोड़ने के बदले में रिहा किया था। उमर शेख को छोड़ने का यह फैसला आईएसआई की चाल माना जा रहा है। 2 अप्रैल 2020 को हाई कोर्ट ने 18 साल की सजा के बाद इन आतंकवादियों की अपील पर सुनवाई की थी और शेख, साकिब तथा नसीम को बरी कर दिया। कोर्ट ने शेख के मौत की सजा को 7 साल जेल में बदल दिया और उस पर 20 लाख पाकिस्‍तानी रुपये का जुर्माना लगाया था। उमर शेख ने पहले ही 18 साल जेल में गुजारे हैं और उसकी सात साल की सजा पूरी हो चुकी है। उमर ने वेंटिलेटर से लटककर जान देने की कोशिश की अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने कोर्ट से बरी होने के बाद भी उमर शेख को आतंकवाद निरोधक कानून के तहत हिरासत में रखा हुआ है। सिंध हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इन आतंकवादियों को रिहा किया जाए और उनके नाम को नो फ्लाई लिस्‍ट में रखा जाए ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें। जज ने कहा कि ये लोग बिना अपराध किए हुए ही जेल में सड़ रहे हैं। उमर शेख को बरी करने के कोर्ट के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी। यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद ने भी इस पर हैरानी जताई थी। नैशनल प्रेस क्लब और नैशनल प्रेस क्लब जर्निल्जम इंस्टिट्यूट ने पाकिस्तान की कोर्ट से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की। पर्ल ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख थे और वर्ष 2002 में पाकिस्तान में आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर सिर कलम कर दिया था। साल 2014 में उमर ने वेंटिलेटर से लटककर जान देने की कोशिश की थी।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3aeVwQ6

Post a Comment

0 Comments