सियाचिन में भारत को घेरने की तैयारी में पाकिस्तान, चीन तक बनाने जा रहा नई सड़क

इस्लामाबाद कश्मीर में लगातार भारत को परेशान करने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान अपने सदाबहार दोस्त चीन तक नई सड़क बनाने जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस सड़क के जरिए चीन और पाकिस्तान साथ मिलकर कश्मीर में भारतीय सेना के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। प्रस्तावित सड़क से चीन के शिनजियांग में स्थित यारकंद तक बनाई जाएगी। बता दें कि गिलगित बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। सड़क का सैन्य इस्तेमाल करेंगे चीन और पाकिस्तान साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में चीन और पाकिस्तान केवल कराकोरम राजमार्ग से जुड़े हुए हैं। इस सड़क को 1978 में खुन्नजादाब दर्रे में एक क्रॉसिंग बनाकर पूरा किया गया था। दुर्गम इलाके से होकर गुजरने वाली इस सड़क से चीन और पाकिस्तान की सामरिक जरुरतें पूरा नहीं हो पा रही थीं। ठंड के मौसम में अत्याधिक बर्फबारी के कारण यह रास्ता बंद हो जाता है। ऐसे में इस नई सड़क के जरिए पाकिस्तान, चीन तक की सप्लाई रूट को पूरे साल खोले रखने की तैयारी में है। पर नजर रखना चाहते हैं दोनों दुश्मन पाकिस्तान का यह रास्ता सियाचिन के उत्तर से गुजरने वाला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि चीन और पाकिस्तान इस सड़क के जरिए अपने सामरिक हितों को जरूर साधेंगे। बता दें कि 740 किलोमीटर लंबी भारत पाकिस्तान सीमा के सुदूर उत्तर में सियाचिन स्थित है। इसके पूर्व से चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की शुरुआत भी होती है, जिसकी लंबाई 3,488 किमी के आसपास है। स्कार्दू एयरबेस से जुड़ी होगी यह सड़क गिलगित बाल्टिस्तान की सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 15 जनवरी को निर्देश दिया गया था कि वह शिनजियांग से लगे मुस्तग दर्रे से ट्रको के निकलने के लिए 10 मीटर चौड़ी सड़क के लिए प्रोजेक्ट कॉन्सेप्ट क्लीयरेंस प्रपोजल तैयार करें। प्रस्तावित नई सड़क शिनजियांग में यारकंद से जुड़ी होगी जो लद्दाख के पश्चिम में 126 किलोमीटर की दूरी पर गिलगित बाल्टिस्तान में प्रवेश करेगी। इससे स्कार्दू भी कनेक्ट होगा, जहां पाकिस्तान एयरफोर्स की एयरबेस बनी हुई है। चीन के इंजिनियर बनाएंगे पाकिस्तान की सड़क सुरंगों से भरी इस सड़क के निर्माण में पाकिस्तान चीन के इंजिनियरों की सहायता लेगा। क्योंकि, पाकिस्तान के पास ऐसे इंजिनियर और मशीनरी नहीं है जो इतने मुश्किल इलाके में सड़क को बना सके। बता दें कि हाल में ही हुए चुनाव में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने गिलगित बाल्टिस्तान में जीत हासिल की थी। इस समय इमरान खान भी भारत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में राज्य की सरकार अपने पीएम को खुश करने के लिए इस प्लान पर काम करने जा रही है। सड़क निर्माण के लिए पैसा कहां से लाएगा कंगाल पाकिस्तान पाकिस्तान की आर्थिक हालात इस समय बेहद खराब है। कर्ज के बोझ से दबे पाकिस्तान के पास शायद ही इतना पैसा हो जो इतने मुश्किल इलाके में सड़क बनाने के लिए फाइनेंस कर पाए। पाकिस्तान के कर्ज की रफ्तार हर साल 11.5 फीसदी की दर से बढ़ रही है। उधर, चीन को छोड़कर बाकी देश पाकिस्तान को नया कर्ज देने में भी आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में इस प्रोजक्ट के शुरू होने पर ही सवालिया निशान बने हुए हैं।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3csUoeG

Post a Comment

0 Comments