Imran Khan: इमरान खान बोले, कश्‍मीर मुद्दे के हल के लिए एक कदम बढे़ भारत, पाकिस्‍तान दो कदम चलने को तैयार

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कश्‍मीर एकजुटता दिवस मनाया और भारत पर आरोप लगाया कि भारत कश्‍मीरियों पर अत्‍याचार कर रहा है। इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्‍तान उपमहाद्वीप में हमेशा से ही शांति के लिए खड़ा रहा है लेकिन इसके लिए माहौल बनाने की जिम्‍मेदारी भारत की है। उन्‍होंने कहा कि अगर भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक कश्‍मीर मुद्दे के न्‍यायपूर्ण समाधान के लिए गंभीरता दिखाए तो हम शांति के ल‍िए दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं। इमरान खान ने कहा कि इलाके की स्थिरता के लिए पाकिस्‍तान की शांति की इच्‍छा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्‍होंने दावा किया कि यह एक देश के रूप में हमारी ताकत और आत्‍मविश्‍वास जो हम दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं ताकि कश्‍मीरी लोगों के वैधानिक महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। इससे पहले पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने भी कहा था क‍ि रिश्‍तों को सामान्‍य बनाने और सार्थक बातचीत के लिए माहौल बनाने की ज‍िम्‍मेदारी भारत की है। यह सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय: बाजवा इमरान खान का यह बयान सेना प्रमुख जनरल बाजवा के बयान के बाद आया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर मुद्दे को 'गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके' से हल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान और भारत को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए।' जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है जिसने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बहुत बड़े बलिदान दिए हैं। पाक सेना प्रमुख ने कहा, 'हम परस्पर सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आदर्श पर चलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय है।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शांति की इच्छा को कोई कमजोरी न समझे। पाकिस्तान की सेना किसी भी खतरे को खत्म करने की क्षमता रखती है और तैयार है। बाइडेन से डरा पाकिस्‍तान, चल रहा नई चाल विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका ने पाकिस्‍तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ा दिया है। अब बाजवा को यह डरा सता रहा है कि अमेरिका कश्‍मीर में शांत‍ि को लेकर भी कह सकता है। अमेरिका यह कहे इससे पहले ही पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने शांति की बात कहकर एक चाल चली है। बाइडेन पाकिस्‍तान पर प्रेशर डाल सकते हैं कि आतंकवाद को खत्‍म करो, इससे पहले ही उन्‍होंने यह शांति का दांव चल दिया है। 'कश्‍मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लगातार उठाते रहो' उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना कभी शांति की बात करते हैं और कभी आतंकियों को समर्थन देते हैं। कभी वह यह भी कहते हैं कि अमेरिका इस मुद्दे में हस्‍तक्षेप करे। पाकिस्‍तानी सेना कई बार सैन्‍य तरीके से कश्‍मीर को पाने का प्रयास कर चुकी है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है। पाकिस्‍तानी की कोशिश अब यह है कि कश्‍मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लगातार उठाते रहो ताकि अंतरराष्‍ट्रीय खबरों में यह मुद्दा अभी बना रहे। यह कहा जाए कि इसका शांतिपूर्वक समाधान होना चाहिए। साथ ही आतंकियों का समर्थन करते रहो।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/2YP0Fcl

Post a Comment

0 Comments