क्वेटा, पांच फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक भीड़ भरे बाजार में हथगोला फेंका, जिससे हुए विस्फोट की चपेट में आने से दो बच्चों समते 16 लोग घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, सिब्बी शहर के लुनी चौक पर यह विस्फोट हुआ। सिब्बी थानाधिकारी वजीर खान मर्री ने कहा कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चौक पर हथगोला फेंका। इस हमले में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो नाबालिग हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई गई है। अधिकारियों ने कहा कि किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/36Kdx8f
0 Comments