K2 Video: दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर नेपाली पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, देखें ऐतिहासिक वीडियो

इस्‍लामाबाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 पर फतह करके नेपाली पर्वतारोहियों ने इतिहास रच दिया है। के2 पर फतह करने वाले नेपाली पर्वतारोहियों के दल में शामिल निर्मल पूर्जा ने इस महीने वादा किया था कि उनका दल सर्दियों में के2 पर्वत पर चढ़ने का रेकॉर्ड अपने नाम करेगा। गत 16 जनवरी को नेपाल की दो टीमों ने इस रेकॉर्ड को अपने नाम कर‍ लिया। इस दौरान नेपाली दलों ने कंधे से कंधा मिलाकर एकजुटता का शानदार परिचय दिया जिसका वीडियो अब दुनियाभर में वायरल हो गया है। दरअसल, नेपाल का एक दल पहले पहुंच गया था लेकिन वह के2 की चोटी से 10 मीटर पहले रुक गया और दूसरे दल के आने पर साथ आगे बढ़ा। इसके बाद इन दोनों ही दलों ने 28,251 फुट ऊंचे इस पहाड़ को फतह किया। निर्मल पूर्जा ने कहा कि के2 चोटी पर केवल अकेला व्‍यक्ति नहीं था बल्कि सभी लोग नेपाली नागरिक थे और नेपाल का राष्‍ट्रगान गूंज रहा था और नेपाल का राष्‍ट्रीय झंडा फहरा रहा था। निर्मल ने ट्वीट कर कहा, 'किसी एक का अजेंडा नहीं, कोई अकेली लालच नहीं केवल एकजुटता और नेपाली टीम का नेपाल का झंडा जिसका एक साझा लक्ष्‍य है।' निर्मल पूर्जा नेपाली मूल के ब्रिटेन के सैनिक हैं। उन्‍होंने के2 चोटी पर एक साथ कदम रखने का वीडियो इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर साझा किया है जो अब वायरल हो गया है। निर्मल ने कहा कि नेपाली पर्वतारोहियों ने दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों के लोगों को हिमालय के ऊपर सफलता पाने में मदद की है लेकिन बहुत कम ऐसा हुआ है कि खुद उन्‍होंने यह जश्‍न मनाया है। अब तक ट्विटर पर इस वीडियो को करीब 6 लाख लोग देख चुके हैं और 4 हजार से ज्‍यादा लो रिट्वीट कर चुके हैं।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/39eaNS4

Post a Comment

0 Comments