तो नहीं बिकेगा पाकिस्तान में राज कपूर का पुश्तैनी घर? मालिक ने ठुकराया इमरान सरकार का ऑफर

पेशावर बॉलीवुड के 'शो मैन' के पेशावर में स्थित पैतृक घर के मालिक ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य पर घर को बेचने से मना कर दिया है। घर के मालिक का कहना है कि संपत्ति बहुत अच्छी जगह पर है और इसका बेहद कम दाम लगाया जा रहा है। प्रांतीय सरकार ने कपूर के पुश्तैनी घर को खरीदने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी थी। पाकिस्तान सरकार राज कपूर के सम्मान में उनके घर को संग्रहालय के तौर पर विकसित करना चाहती है। मालिक बोला- संपत्ति की कीमत 200 करोड़ रुपये वर्तमान में हवेली के मालिक हाजी अली साबिर ने बुधवार को एक निजी चैनल के साथ बातचीत में डेढ़ करोड़ रुपये में संपत्ति बेचने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उस इलाके में आधा मारला जमीन भी डेढ़ करोड़ में नहीं मिलती। मैं छह मारला जमीन की संपत्ति को डेढ़ करोड़ में कैसे बेच सकता हूं? साबिर ने कहा कि संपत्ति की सही कीमत दो सौ करोड़ रुपये है। पेशावर में स्थित है भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रयुक्त की जाने वाली इकाई मारला का अर्थ 272.25 वर्ग फुट क्षेत्र होता है। राज कपूर का पुश्तैनी घर कपूर हवेली, किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित है। इसका निर्माण अभिनेता के दादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने 1918 से 1922 के बीच करवाया था। राज कपूर और उनके चाचा त्रिलोक कपूर का जन्म इसी हवेली में हुआ था। प्रांतीय सरकार ने इस इमारत को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3iOg4mC

Post a Comment

0 Comments