पेशावर पाकिस्तान का एक शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे बम विस्फोट में मारा गया। उस पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम था। एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी समूह का नेता मंगल बाग कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के गवर्नर जियाउलहक अमरखिल के हवाले से बताया, 'आज सुबह नांगरहार के आकिन जिले के बंदर दारा इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में वह अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।' अखबार ने लिखा है कि ट्रक क्लीनर से आतंकवादी बना बाग प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा हुआ था। वह पाकिस्तान के खैबर जिले का रहने वाला था। पाकिस्तानी सेना की तरफ से ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब शुरू किए जाने के बाद वह पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान में रह रहा था।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/36m5tdw
0 Comments