कराची कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन (KMC) के अंदर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बदला लेने के लिए एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी को चूम लिया। हद तो तब हो गई जब उसने बाद में बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सिर्फ इस एक पीड़ित शख्स से नहीं, कई लोगों से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मिला था। जब बाकी कर्मचारियों को सच का पता चला तो वे डर के मारे ऑफिस से भाग निकले। अक्टूबर में सस्पेंड हो गया था आरोपी जियो न्यूज के मुताबिक KMC ने इस शख्स को असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया था। उसने ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर को जाकर चूम लिया। इसके बाद उसने बताया कि वह कोविड पॉजिटिव है। दरअसल, इस शख्स का आरोप है कि उसे कई महीने से सैलरी नहीं मिली थी। वहीं, पीड़ित अधिकारी का कहना है कि आरोपी को 5 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो गए थे। इन्फेक्शन का डर नहीं, लेकिन लेंगे ऐक्शन आरोपी कर्मचारी ने डायरेक्टर के अलावा कई लोगों से मुलाकात की थी। जब इन लोगों को पता चला कि आरोपी कोविड पॉजिटिव है तो वे ऑफिस से भाग निकले। हालांकि, डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें इन्फेक्शन का डर नहीं है क्योंकि वह चार महीने पहले ही पॉजिटिव हो चुके थे लेकिन वह आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 4 लाख 13 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 8,303 लोगों की मौत हो चुकी है।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/2VDQs0U
0 Comments