मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को हर महीने 1.5 लाख रुपये देगा पाकिस्तान, इमरान के प्रस्ताव को UNSC की मंजूरी

इस्लामाबाद का मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर को पाकिस्तान सरकार हर महीने डेढ़ लाख रुपये देगी। सरकार के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति ने मंजूरी दे दी है। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में लखवी का हाथ सामने आने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसे प्रतिबंधित आतंकियों की सूची में डाला था। लखवी को हर महीने मिलेंगे डेढ़ लाख रिपोर्ट के अनुसार, लखवी को हर महीने खाने के लिए 50 हजार रुपये, दवा के लिए 45 हजार, खर्च के लिए 20 हजार, वकील की फीस के लिए 20 हजार और यात्रा के लिए 15 हजर रुपये दिए जाएंगे। लखवी को पैसे देने के लिए इमरान खान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपील की थी। 2015 में पाकिस्तान ने किया था रिहा मुंबई आतंकी हमले के आरोप में जेल में कैद जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान सरकार ने अप्रैल 2015 मे रिहा कर दिया था। तब पाकिस्तान ने दलील दी थी कि लखवी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। बताया जाता है कि रावलपिंडी के अडियाला जेल से रिहा होने के बाद लखवी काफी समय तक अंडरग्राउंड हो गया था। लेकिन, उसने अपने आतंकी संगठन का नेतृत्व करना जारी रखा। हाफिज सईद से करीबी संबंध जकीउर रहमान लखवी का अंतरराष्ट्रीय आतंकी और जमात उल दावा का चीफ हाफिज सईद से करीबी संबंध हैं। माना जाता है कि संगठन में भी उसकी हैसियत नंबर दो की है। मुंबई हमले को लेकर पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब, डेविड हेडली और अबू जुंदाल ने भी अपनी पूछताछ में जकीउर रहमान लखवी का नाम लिया था। खुफिया एजेंसियों ने भी बताया था कि यह आतंकी हमले के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क में था। 1999 में पहली बार चर्चा में आया था लखवी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी पहली बार 1999 में चर्चा में आया था। भारत के खिलाफ हुए मुर्दिके सम्मेलन में लखवी ने तब खूब जहर उगला था। बाद में कई आथंकी घटनाओं में शामिल होने के बाद लखवी का कद बढ़ता चला गया। कहा जाता है कि 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेन्स में हुए विस्फोट के पीछे भी उसी का हाथ था।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/39YM3On

Post a Comment

0 Comments