इजरायल को मान्‍यता देने के लिए पाकिस्‍तान पर अत्‍यधिक दबाव डाल रहा अमेरिका: इमरान खान

कराची पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिका इजरायल को मान्‍यता देने के लिए उनके देश पर अत्‍यधिक दबाव डाल रहा है। उन्‍होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अरब देशों के इजरायल को मान्यता देने के बाद यह दबाव और ज्‍यादा बढ़ गया है। पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि डोनाल्‍ड ट्रंप के शासन के दौरान यह दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ा है। मिडिल ईस्‍ट आई वेबसाइट ने इमरान खान के हवाले से यह दावा किया है। यह पूछे जाने पर कि क्‍या किसी मुस्लिम देश ने दबाव डाला है तो इमरान ने कहा है कि कई ऐसी चीजें हैं जिसे हम नहीं कह सकते हैं। हमारे उनके साथ अच्‍छे संबंध हैं। इमरान ने कहा कि अमेरिका के अत्‍यधिक दबाव के बाद भी इस्लामाबाद कभी भी 'जियोनिस्ट्स' के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा। 'फलस्तीन को समर्थन जारी रहेगा' इमरान खान ने कहा है कि इजरायल को मान्यता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि दशकों पुराने फिलिस्तीनी मुद्दे का निपटारा नहीं हो जाता। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इजरायल को मान्यता देने के बारे में उनका कोई 'दूसरा विचार' नहीं है। इमरान ने कहा, 'इजरायल को मान्यता देने के बारे में मेरे पास कोई दूसरा विचार नहीं है, जब तक कि फिलीस्तीनियों को संतुष्ट नहीं किया जाता है।' इमरान खान ने दोहराया कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने इजरायल को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद जिन्ना के नक्शे कदम पर चलते हुए फलस्तीन को समर्थन जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इजरायल का अमेरिका में एक मजबूत प्रभाव है और इजरायल को मान्यता देने के लिए अन्य देश दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दबाव अमेरिका में इजरायल के गहरे प्रभाव के कारण है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3nxgJtH

Post a Comment

0 Comments