पाकिस्‍तान: विवादों में गिलगित-बाल्टिस्‍तान का चुनाव, विपक्ष ने इमरान खान पर लगाया धांधली का आरोप

मुजफ्फराबाद पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (POK) के गिलगित-बाल्टिस्‍तान में रविवार को हुआ विधानसभा चुनाव विवादों में आ गया है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI और विपक्षी दलों के बीच करो या मरो की लड़ाई बन चुके इस चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगा है। विपक्षी दलों पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग नवाज ने इमरान की पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। गिलगित-बाल्टिस्‍तान के अनाधिकारिक चुनाव परिणाम के मुताबिक इमरान खान की पार्टी पीटीआई जीत की ओर बढ़ रही है। इस बीच विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान धांधली हुई और अनियमितता बरती गई। इससे पहले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया था। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव के बाद वोटों के गिनती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ताजा रुझानों में इमरान खान की पार्टी आगे चल रही है। पीपीपी ने चुनावों में धांधली का लगाया आरोप भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के फैसले को लेकर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा है कि सैन्य कब्जे वाले क्षेत्र की स्थिति को बदलने के लिये की गई किसी भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है। उधर, मतदान अधिकारियों ने कहा कि 24 सीटों पर चुनाव होना था लेकिन एक सीट पर मतदान स्थगित होने के चलते अब 23 सीटों पर चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर चार महिलाओं समेत कुल 330 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ‘डॉन’ अखबार ने खबर दी है कि चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के महासचिव नैयर बुखारी ने सत्तारूढ़ पीटीआई के उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराने की मांग की। उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘चुनाव के दौरान विकास परियोजनाओं की घोषणा करना स्पष्ट रूप से धांधली का संकेत है।’ खबर में बताया गया कि विदेश मंत्री और पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने चुनावों में धांधली के आरोपों से इंकार किया है। पाकिस्तान की योजना का भारत ने विरोध किया गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने की पाकिस्तान की योजना का भारत ने विरोध किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने सितंबर में एक डिजिटल प्रेस ब्रीफिंग में कहा था, 'सैन्य कब्जे वाले तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान में स्थिति को बदलने के लिये पाकिस्तान द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है और यह शुरू से ही अमान्य है।' श्रीवास्तव ने कहा था, 'हमारी स्थिति स्पष्ट व सतत है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के तहत आने वाला समस्त क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग रहा है और है तथा आगे भी रहेगा।' राजनीतिक सुधारों के 2010 में लागू होने के बाद गिलगित-बाल्टिस्‍तान में विधानसभा का यह तीसरा चुनाव है। कुल 1141 मतदान केंद्रों में से 577 को संवेदनशील व 297 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था। गिलगित-बाल्टिस्तान, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान से 15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था। हालांकि सैन्य कर्मियों की तैनाती नहीं हुई है। क्षेत्र में शिया मुसलमानों की खासी आबादी है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/32OPmDA

Post a Comment

0 Comments