इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शनिवार को देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को रोशनी के पर्व दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं ट्विटर पर लिखे संदेश में दिया। इमरान खान ने लिखा, ‘हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं।’ पूरे पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग अपने-अपने घरों और मंदिरों को सजाकर हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह से दिवाली मना रहे हैं। जियो न्यूज ने बताया कि मंदिरों में विशेष पूजा होगी और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी जाएंगी। हिंदू समुदाय के लोग रात को दीये जलाएंगे और पटाखे जलाकर त्योहार मनाएंगे। खबरों के मुताबिक कराची, लाहौर और अन्य शहरों के अलावा मटियारी, तांडो अल्लाहयार, टांडो मुहम्मद खान, जमशोरो बादिन, संघार, हाला, टांडा आदम और शहादपुर में भी दिवाली मनाई जा रही है। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और आधिकारिक आकलन के मुताबिक देश में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, समुदाय देश में 90 लाख हिंदुओं के होने की बात करता है। पाकिस्तान में अक्सर हिंदू समुदाय के साथ ईशनिंदा के नाम पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं। हिंदू समुदाय इस्लामाबाद में मंदिर बनाना चाहता है लेकिन कट्टरपंथी बनाने नहीं दे रहे हैं।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/2IrDCA4
0 Comments