पेशावर पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे में जोरदार विस्फोट से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और 70 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट पेशावर के दीर कॉलोनी में हुआ है। एसएसपी मंसूर अमन ने विस्फोट की पुष्टि की है और बताया विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अब 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। विस्फोट के समय मदरसे में कुरान की पढ़ाई चल रही थी। डॉन न्यूज ने लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के हवाले कहा कि सात शव अस्पताल लाए गए हैं और 70 लोग घायल हैं। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। असीम ने बताया कि अस्पताल में आपातकाल की घोषणा की गई है। एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, 'इस विस्फोट में 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।' पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पिछले महीने भी खैबर पख्तूनख्वा इलाके में विस्फोट हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट मदरसे में कुरान की पढ़ाई के समय हुआ। उन्होंने कहा कि किसी ने मदरसे में विस्फोटकों से भरा बैग रखा था। पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली गंदापुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों में दो शिक्षक भी शामिल हैं।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3oya6se
0 Comments