पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान ने अलापा कश्‍मीर राग, भारत को दिया शांति का प्रस्‍ताव

इस्‍लामाबाद नवाज शरीफ के नेतृत्‍व में विपक्ष के जोरदार हमले के बीच पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने अब भारत को शांति का प्रस्‍ताव‍ दिया है। इमरान खान ने इस शांति प्रस्‍ताव में भी कश्‍मीर का राग अलापा और कहा कि शांति के लिए उनकी एक शर्त है। पीओके पर कब्‍जा करने वाले पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि भारत कश्‍मीर से अपना सैन्‍य घेराबंदी खत्‍म करे और कश्‍मीरी लोगों को आत्‍म निर्णय का अधिकार दे। इमरान खान ने कहा, 'हम शांति के लिए तैयार हैं लेकिन भारत को कश्‍मीर से अपनी सैन्‍य घेराबंदी को खत्‍म करना होगा और संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्‍तावों के मुताबिक कश्‍मीरी लोगों को आत्‍मनिर्णय का अधिकार दिया जाए।' इमरान खान ने कहा कि इस उपमहाद्वीप को शांति की सबसे ज्‍यादा जरूरत है क्‍योंकि यहां समृद्धि की सबसे ज्‍यादा जरूरत है। 'भारत ने कश्‍मीर की सैन्‍य घेराबंदी कर दी' इमरान खान ने कहा कि वर्ष 2018 में पीएम बनने के बाद मैंने भारत को शांति का प्रस्‍ताव दिया था। साथ ही भारतीय नेतृत्‍व से कहा था कि यदि वे शांति की ओर एक कदम उठाएंगे तो पाकिस्‍तान दो कदम उठाएगा। इमरान खान ने आरोप लगाया कि भारत शांति की ओर बढ़ने की बजाय कश्‍मीर को हड़प लिया और अन्‍याय की नई शुरुआत कर दी। उन्‍होंने कहा क‍ि भारत ने कश्‍मीर की सैन्‍य घेराबंदी कर दी है। पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, 'मैं दुनिया को आगे भी कश्‍मीरी लोगों के साथ अन्‍याय की याद दिलाता रहूंगा।' कश्‍मीर में पाकिस्‍तान के पाले आतंकवादियों के मारे जाने से बौखलाए इमरान अब झूठे आरोप लगे हैं। उन्‍होंने दावा किया कि कश्‍मीर में सामूहिक कब्रे मिली हैं। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत पाकिस्‍तान में आतंकवाद को फैला रहा है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/3ot7bBn

Post a Comment

0 Comments