दाऊद इब्राहिम के पाकिस्‍तानी अड्डे का खुलासा, ISI और पाक सेना की शरण में पहुंचा माफिया डॉन!

कराची पाकिस्‍तान में आईएसआई की शरण में रह रहा माफिया डॉन अपने ठिकाने के खुलासे से हिल गया और अब अपनी सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्‍य आरोपी दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्‍तानी सेना के कुछ अधिकारियों से सुरक्षा के लिए मदद मांगी है। उसने आईएसआई से भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। दाऊद की गुहार के बाद उसके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि खुलासे से डरे दाऊद ने अपने भाई अनीस इब्राहिम, साथी शकील बाबू मिया शेख ऊर्फ छोटा शकील से भी बात की है। भारत का मोस्‍ट वांटेड माफिया डॉन कराची के बेहद पॉश इलाके में रहता है। इसी इलाके में पाकिस्‍तानी सेना के कई शीर्ष अधिकारी भी रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम न केवल पाकिस्‍तान में रहता है बल्कि उसे इमरान खान सरकार और आईएसआई से पूरी मदद मिलती है। दाऊद इब्राहिम समेत 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम समेत 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई करने का ढोंग किया था। पाकिस्तान ने जो दस्तावेज जारी किया है, उसमें बताया है कि शेख दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म भारत के महाराष्ट्र में रत्नागिरी के खेर में 26 दिसंबर, 1955 को शेख इब्राहिम अली कासकर के घर में हुआ था। उसकी नागरिकता भी भारतीय बताई गई है। साथ ही उसके सभी नामों जैसे दाऊद हसन, अद्बुल हमीन अब्दुल आजीज, दाऊद साबरी, दाऊद भाई, हाजी भाई, बड़ा भाई, आदि का जिक्र भी किया गया है। सबसे खास बात यह है कि अभी तक दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात नकारते आ रहे पाकिस्तान ने कराची में उसके तीन-तीन पते बता दिए हैं। इस दस्तावेज में शामिल उसके अड्रेस में कराची के क्लिफ्टन में सऊदी मस्जिद के पास वाइट हाउस, हाउस नंबर 37, 30वीं स्ट्रीट-डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद में पलेशियल बंगले का जिक्र किया गया है। पाकिस्तान हमेशा दाऊद की मौजूदगी से इनकार करता रहा लेकिन दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने 2017 में बताया था कि दाऊद पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है। दाऊद इब्राहिम के कराची स्थित घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई उसने यह दावा भी किया था कि नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद दाऊद ने पाकिस्तान में चार बार अपना ठिकाना बदला था। कराची में पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई उसकी सुरक्षा में तैनात है। यूरोप में अमेरिका तक काले धंधे का व्यापार करने वाले दाऊद की कई संपत्तियों ब्रिटेन में भी होने का दावा किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन की एसेक्स और केंट जैसी काउंटीज में संपत्ति का दावा किया जाता है। ब्रिटेन के अलावा दाऊद की कई संपत्तियां संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, मोरक्को, तुर्की, साइप्रस और ऑस्ट्रेलिया में बताई जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम के कराची स्थित घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर के ऊपर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। माफिया डॉन पूरी सुरक्षा में अपने परिवार के साथ रह रहा है। कराची का यह डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी का इलाका पाकिस्‍तान के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। इसी इलाके में दाऊद के भाई अनीस और नूरा इब्राहिम का परिवार भी रहता है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/2YBREns

Post a Comment

0 Comments