भारत-चीन तनाव के बीच आग में घी डालने का काम कर सकता पाकिस्तान: एक्सपर्ट

इस्लामाबाद भारत और चीन में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान अहम भूमिका निभा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी भारत और चीन के बीच जो स्थिति बनी है, पाकिस्तान उसे और तनावपूर्ण बना सकता है जिससे संकट गहरा सकता है और युद्ध जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। दि एशिया प्रोग्राम के डेप्युटी डायरेक्टर माइकल कीगलमेन का कहना है कि पाकिस्तान पहले से ही भारत का धुर विरोधी है, मौजूदा हालात को देखते हुए वह फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है। 'भारत को उकसा सकता है पाकिस्तान' डेली एक्सप्रेस से कीगलमेन ने कहा है कि पाकिस्तान के चीन के साथ संबंध नजदीकी हैं और वह इस पूरे वक्त चीन के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच में सीमित द्विपक्षीय टकराव की संभावना है लेकिन ऐसी स्थिति चिंताजनक हो सकती है जब पाकिस्तान चीन के भारत के खिलाफ आक्रामक रुखा का फायदा उठाने लगे। पाकिस्तान भारत को सीमा पर उकसाने का काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस सीमा पर भारत-चीन से ज्यादा हथियारबंदी रहती है, इसलिए तनाव भी ज्यादा रहता है। 'फिर भारत भी उठाएगा कड़े कदम' कीगलमेन का कहना है कि अगर पाकिस्तान रॉकेट फायर या सीमापार से गोलीबारी बढ़ाता है को हालात खराब हो सकते हैं। इस बात की भी चिंता है कि जब भारत उत्तरी सीमा पर चीन के साथ उलझा है, उस वक्त पाकिस्तान कश्मीर में उग्रवादियों को घुसपैठ कराए और भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला कर दे। उनका कहना है कि दोनों ही स्थितियों की प्रतिक्रिया में भारत और ज्यादा कड़ा रवैया अपनाएगा। ऐसे में सीमा पर अस्थिरता की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को छोड़कर शायद ही कोई और देश इस विवाद का हिस्सा बनना चाहेगा। चीन ने पाकिस्तान को दिया है युद्धपोत चीन ने भी पाकिस्तान को हाल ही में एक खतरनाक युद्धपोत दिया है जिससे उसकी नौसैनिक ताकत दोगुनी हो जाएगी। टाइप 054AP मिसाइल फ्रीगेट सबसे बड़ा ऐसा युद्धपोत है जिसे चीन ने किसी विदेशी नौसेना को बेचा है। यह रेडार और मिसाइल से लैस है और इसे PLA (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) के नौसैनिक बेड़े की रीढ़ कहा जाता है। ऐसे ही तीन और युद्धपोत चीन अभी पाकस्तान को देगा।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/34yWKEJ

Post a Comment

0 Comments