पेशावर, 26 अगस्त (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मुहर्रम के पवित्र महीने में बुधवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में संदिग्ध आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है और इस सिलसिले में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि ये आतंकी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चरसड्डा जिले में पुलिस थाने पर हमले की साजिश रच रहे थे लेकिन इस आतंकी साजिश को अंजाम देने से पहले ही वे पकड़े गये । प्रदेश पुलिस की आतंकवाद रोधी पुलिस गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है । उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है । पुलिस ने कहा कि अगर वह अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो यह भयावह होता ।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/31rXdGT
0 Comments