बर्लिन, 24 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रिया ने सोमवार को कहा कि वह रूस के एक राजनयिक को निष्काषित कर रहा है। रूस ने इस निर्णय को ''निराधार'' करार देते हुए कहा कि वह मॉस्को से इस पर प्रतिक्रिया देगा। ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि रूसी दूतावास के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया जा रहा है और कहा कि उनका व्यवहार राजनयिक संबंधों को लेकर वियना में हुई संधि के अनुरूप नहीं था। ऑस्ट्रिया की प्रेस एजेंसी ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। हालांकि, मंत्रालय ने आगे कोई भी विवरण साझा करने से इंकार किया। ऑस्ट्रिया के एक दैनिक अखबार ने अपनी खबर में राजनयिक पर आरोप लगाया कि वह वर्षों से कथित तौर पर ऑस्ट्रियाई नागरिक की मदद से एक प्रौद्योगिकी फर्म की आर्थिक जासूसी में लगे हुए थे। वहीं, अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में रूसी दूतावास ने कहा कि वह ऑस्ट्रियाई अधिकारियों के निराधार निर्णय से आहत था, जोकि रूस और ऑस्ट्रिया के बीच रचनात्मक संबंधों को क्षति पहुंचा रहा है। एपी शफीक नरेशनरेश
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://ift.tt/2QlFiv2
0 Comments